posted on : सितंबर 2, 2023 2:30 pm
शेयर करें !

उत्तरकाशी : पटवारी-लेखपाल में सफल अभ्यर्थियों का 4 से 6 सितंबर तक होगा अभिलेख सत्यापन

उत्तरकाशी : राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी/ लेखपाल) परीक्षा 2022 में लोक सेवा आयोग से जनपद उत्तरकाशी हेतु चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन आगामी 4 से 6 सितम्बर तक जिला कार्यालय उत्तरकाशी में किया जाएगा।

जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने  राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी) के पद के लिये जिले हेतु चयनित 60 अभ्यर्थियो के आवेदन पत्र व शैक्षणिक अभिलेखों के सत्यापन हेतु अधिकारियों की समिति का गठन करते हुए तय कार्यक्रमानुसार सत्यापन की कार्रवाई पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

चयनित अभ्यर्थियों की सूची के अनुसार क्रमांक 01 से 20 तक का सत्यापन 4 सितम्बर को, क्रमांक 21 से 40 तक 5 सितम्बर को एवं क्रमांक 41 से 60 तक के अभ्यर्थियों का सत्यापन 6 सितम्बर 2023 को होगा।

चयनित अभ्यर्थियों को सत्यापन हेतु अपने अभिलेखों की मूल तथा छायाप्रति सहित निर्धारित तिथी को पूर्वाह्न 10:00 बजे भूलेख अनुभाग, जिला कार्यालय, उत्तरकाशी में उपस्थित होने की अपेक्षा की है।

error: Content is protected !!