रोजगार समाचार : परीक्षा की तारीखों में बदलाव, संशोधित कैलेंडर जारी

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से आयोजित होने वाली सिविल सेवा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक हैं।लाखों लोग परीक्षा की तैयारी करते हैं। तयारी कर रहे सूडेन्ट्स के लिए जरूरी खबर है। UPSC ने CSE प्रारंभिक परीक्षा के पहले से जारी कैलेंडर में बदलाव किया है। UPSC संशोधित कैलेंडर जारी किया है।

16 जून को CSE  प्रारंभिक परीक्षा

UPSC की ओर से कराई जाने वाली परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीवारों को यह संशोधित कैलेंडर जरूर देख लेना चाहिए। संशोधित कैलेंडर 2024 आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://upsc.gov.in/ उपलब्ध है। संशोधित कैलेंडर के अनुसार, यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा अब 16 जून को होगी।

UPSC सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा 2024 और  IFS (इंडियन फॉरेस्ट सर्विस 2024) की तिथि में बदलाव किया गया है। पहले जारी कैलेंडर के अनुसार, यह परीक्षा 26 मई को निर्धारित थी, जोकि अब 16 जून को आयोजित की जाएगी।

लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए UPSC की ओर से पहले ही कहा गया था कि जरूरत के हिसाब से परीक्षा की तिथियां बदली जा सकती हैं। सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2024 का आयोजन 20 सितंबर से होगा, जो पांच दिनों तक चलेगी।

NDA. NA- 2

UPSC ने परीक्षा के लिए सात जुलाई, 10 अगस्त, 19 अक्तूबर, 21 दिसंबर को रिजर्व तिथि के रूप में रखा है। NDA व CDS-2 का आयोजन 01 सितंबर, 2024 को किया जाएगा। अधिसूचना 15 मई, 2024 को जारी होगी। उम्मीदवारो को आवेदन करने के लिए 04 जून तक का समय मिलेगा।
CAPF सहायक कमांडेंट भर्ती
UPSC CAPF सहायक कमांडेंट भर्ती परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। अभ्यर्थी 14 मई, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 04 अगस्त, 2024 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की तिथियां जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर उपलब्ध संशोधित अधिसूचना अवश्य देखें।
शेयर करें !
posted on : May 2, 2024 3:41 pm
error: Content is protected !!