हिना गांव की 20 साल पुरानी मांग हुई पूरी, ग्रामीण बोले : थैंक यू प्रदीप भट्ट

उत्तरकाशी : पिछले 20 वर्षों से अधूरी मांग पूरी होने जा रही है। उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर दूर हिना (HINA GANV UTTARAKASHI) मोटरमार्ग (ROAD) को वन विभाग से सैद्धान्तिक स्वीकृति मिल गई है। स्वीकृति मिलने पर हिना गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

 

हिना गांव (UTTARKASHI) जनपद मुख्यालय से महज 8 किमी की दूरी पर है। नेतृत्व की उदासीनता के चलते सड़क को वन विभाग (FOREST DEPARTMENT ) से स्वीकृति मिलने में 20 बरस लग गये। ग्राम हिना निवासी उत्तम कुमार ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से ग्रामीण सड़क की मांग कर रहे हैंं।

 
ग्राम प्रधान हिना आरती मखलोगा ने बताया कि पिछले माह 10 अगस्त को हिना गांव में जिला पंचायत सदस्य संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट (PRADEEP BHATT) पैदल चलकर गांव आये। जहांं उन्होंने गांव की महिलाओं से एवं युवाओं से संवाद किया। ग्रामीणों ने उनसे सिर्फ एक ही मांग रखी कि हिना में सड़क पहुंचे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट ने सभी मातृशक्ति और युवाओं से वादा किया था कि जब रोड़ की स्वीकृति हो जाएगी तभी दुबारा हिना में कदम रखेंगे हिना गांव के सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश मखलोगा ने प्रदीप भट्ट जी का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने हिना मोटरमार्ग के लिए जो संघर्ष किया है।

 

हिना वासी 2022 के विधानसभा चुनाव में इसका एहसान चुकाएंगे हिना गांव के देवेंद्र पंवार, जगी असवाल, विकास कुमार, विपिन पंवार, धर्मेंद्र पंवार, गौरव भारती, जेठू लाल भारती, रवि भारती, सोहन लाल, मोहन लाल, राम लाल श्याम लाल, विक्रम लाल, राजकुमार समेत कई ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट का आभार ब्यक्त किया।

 

शेयर करें !
posted on : September 9, 2020 3:52 pm
error: Content is protected !!