उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट : आज मिले रिकॉर्ड 1061 नए मामले, 27 हजार के पार आंकड़ा

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना एक के बाद एक कोरोना वायरस के रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं। आज कोरोना के 1061 रिकॉर्ड नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक 27,211 मामले आ चुके हैं।

राज्य में 18262 ठीक होकर घर जा चुके हैं। 8500 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक राज्य में 372 लोगों की जान जा चुकी है। लगातार बढ़ते मामले सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा रहे हैं। सरकार के सामन पाजिटिव मरीजों के इलाज की चुनौती खड़ी हो गई है।

 

आज राज्य में अल्मोड़ा में 35, चमोली में 32, चम्पावत में 52, देहरादून 251, हरिद्वार 142 और नैनीताल में 36 मामले आए हैं। पौड़ी में 68, पिथौरागढ़ 27, रुद्रप्रयाग 49, पौड़ी में 82, यूएस नगर में 265 और उत्तरकाशी में 23 मामले सामने आए हैं।

शेयर करें !
posted on : September 9, 2020 2:45 pm
error: Content is protected !!