उत्तराखंड: चुनाव निपटते ही सरकार ने दिया महंगी बिजली का करंट

देहरादून: उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने बिजली उपभोक्ताओं को जोर का झटका दिया है। आयोग ने वित्तीय वर्ष 2024 – 25 के लिए वार्षिक बिजली टैरिफ निर्धारण कर दिया है। प्रदेश में औसत बिजली दरों में करीब सात प्रतिशत की वृद्धि कर दी गई है।

पिछले वर्ष के टैरिफ के सापेक्ष समस्त बिजली कम्पनियों द्वारा प्रस्तावित संकलित वृद्धि लगभग 38.66% एवं यूपीसीएल द्वारा टैरिफ में प्रस्तावित वृद्धि लगभग 27.06% के सापेक्ष आयोग द्वारा टैरिफ में वृद्धि को प्रतिबन्धित कर लगभग 6.92% की वृद्धि की गयी।

घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर 25 पैसे, 101 से 200 यूनिट पर 30 पैसा, 201 से 400 यूनिट तक 40 पैसा प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है।उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष एमएल प्रसाद ने बताया कि सोलर वाटर हीटर में छूट 75 रुपये प्रति 50 लीटर रखी गई है।

आयोग द्वारा विभिन्न श्रेणियों के उपभोक्ताओं के लिए टैरिफ को पुनर्निधारित करते समय यह प्रयास किया गया कि सभी श्रेणियों में क्रास-सब्सिडी को कम किया जा सके।

बीपीएल उपभोक्ताओं (लगभग 4.5 लाख उपभोक्ता, कुल घरेलू उपभोक्ताओं का 17%) एवं स्नोबाउण्ड उपभोक्ताओं के विद्युत मुल्य एवं स्थिर प्रभार में कोई वृद्धि नहीं की गयी।

शेयर करें !
posted on : April 27, 2024 8:20 am
error: Content is protected !!