उत्तराखंड : श्री बदरीनाथ-केदारनाथ धाम के लिए 1 करोड़ 20 लाख से अधिक की ऑनलाइन पूजाएं बुक

देहरादून: श्री बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में ऑन लाइन पूजाओं हेतु श्रद्धालुओ मे उत्साह देखने को मिल रहा है श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मदिर समिति (BKTC) की अधिकारिक वेबसाइट https://badrinath-kedarnath.gov.in पर 15 अप्रैल से आज सोमवार 22 अप्रैल दिन तक एक सप्ताह में 6981श्रद्धालुओं ने ऑन लाईन पूजायें बुक करायी है।

इसमें से 4735 श्रद्धालुओं ने श्री बदरीनाथ धाम हेतु तथा 2246 श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम हेतु ऑनलाइन पूजाएं बुक करायी है।उल्लैखनीय है कि श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मंदिर समिति में ई -आफिस तथा ऑनलाइन सेवाओं को अपनाये जाने पर जोर दिया है। वेबसाइट सहित पूजा काउंटरों को आधुनिक बनाया गया है।

BKTC मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों धामों हेतु ऑनलाइन पूजा बुकिंग से 12003725( एक करोड़ बीस लाख तीन हजार सात सौ पच्चीस रुपये) की धन राशि मंदिर समिति को प्राप्त हो गयी है।

श्री बदरीनाथ धाम हेतु 8258920( बयासी लाख अठावन हजार नौ सौ बीस रुपये) और श्री केदारनाथ धाम हेतु 3744805 ( सैंतीस लाख चवालीस हजार आठ सौ पांच रुपये) ऑनलाइन पूजाओं की बुकिंग धनराशि प्राप्त हुई। BKTC मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ के मुताबिक ऑनलाइन पूजाओं और श्री बदरीनाथ-केदारनाथ यात्रा के विषय में तीर्थयात्री लगातार मंदिर समिति कार्यालयो से जानकारी प्राप्त कर रहे है।

शेयर करें !
posted on : April 22, 2024 4:03 pm

One thought on “उत्तराखंड : श्री बदरीनाथ-केदारनाथ धाम के लिए 1 करोड़ 20 लाख से अधिक की ऑनलाइन पूजाएं बुक

Comments are closed.

error: Content is protected !!