उत्तराखंड : यहां भूकंप के झटकों से फिर डोली धरती, इतनी थी तीव्रता

पिथौरागढ़: उत्तराखंड में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। एक बार फिर से पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.6 मापी गई। के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र तेजम तहसील में पांच किमी की गहराई में था।

हालांकि, इन भूकंप के झटकों से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं हैं। मुनस्यारी सहित आसपास के क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किया गए। जिले के थल, तेजम, नाचनी, बंगापानी,अस्कोट में इस दौरान लोग आनन फानन अपने घरों से बाहर की दौड़ पड़े।

रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मैग्नीट्यूड मापी गई। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र तेजम तहसील में पांच किमी की गहराई में था। भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि क्षेत्रांर्गत भूकंप से क्षति होने संबंधी सूचना नहीं मिली है।

शेयर करें !
posted on : August 19, 2022 4:39 pm
error: Content is protected !!