उत्तराखंड: भारी बारिश के बाद हाईवे बंद, अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी

देहरादून : मौसम विभाग की भविष्‍यवाणी सही साबित हुई। देहरादून में दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट बदली। देहरादून के कई क्षेत्रों में बारिश हुई। वहीं, मौसम विभाग ने शनिवार 20 अगस्‍त के लिए राज्‍य में भारी बारिश की चेतावानी जारी की है।

मसूरी-देहरादून हाइवे गलोगी धार के पास भूस्‍खलन से अवरुद्ध हो गया। इस दौरान सैकड़ों वाहन फंस गए। तीन वाहन मलबे में दब गए हैं। वहीं, दूसरी ओर भारी बारिश के चलते टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग शुक्रवार दोपहर तीन जगह धौन, स्वांला और बस्टिया मझेड़ा में मलबा आने से बंद हो गया।

मौसम विभाग नें चार जिलों में अगले चौबीस घंटे के भीतर कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। कुछ इलाकों में बिजली गिरने की भी आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले चौबीस घंटे में देहरादून, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर में भारी बारिश की संभावना है। ऐसे में नदियों, नालों के किनारे बसे लोगों के साथ ही भूस्खलन संभावित इलाकों में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।

प्रदेश में बारिश के बाद मलबा आने से 102 मार्ग जगह-जगह बाधित हो गए हैं। लोक निर्माण विभाग के मुताबिक प्रदेश में एक राष्ट्रीय राजमार्ग, छह राज्य मार्ग, दो मुख्य जिला मार्ग, दो अन्य जिला मार्ग एवं 37 ग्रामीण मार्ग बंद हैं। इसके अलावा पीएमजीएसवाई के तहत 54 मार्ग बंद हैं।

वहीं, चमोली जिले में बारिश के बाद कई गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी। विभाग के मुताबिक राज्य के 20 गांवों में विद्युत आपूर्ति सुचारु कर दी गई है, जबकि शेष दो गांवों की बिजली आपूर्ति में सुधार के प्रयास किये जा रहे हैं।

शेयर करें !
posted on : August 19, 2022 7:03 pm
<
error: Content is protected !!