उतराखंड : सड़क के लिए अनोखा विरोध, गीत और थड़िया, चौंफला का सहारा 

  • सड़क के लिए अनोखा विरोध।

  • गीत और थड़िया, चौंफला का सहारा।

  • विधायक और उनकी पत्नी को दिखाई अपनी नाराजगी।

  • पूरा गीत सुनें, माजरा समझ में आ जायेगा।

पौड़ी : रिखणीखाल विकासखण्ड के ग्राम नावेतली की महिलाओं ने लैंसडाउन विधायक दिलीप सिंह रावत की पत्नी नीतू रावत के सामने गीत के माध्यम से अपनी सबसे बड़ी सड़क की समस्या रखी। केंद्र और प्रदेश सरकार अपनी पीठ थपथपाते नहीं थक रही है कि हमने हर गांव को सड़क मार्ग से जोड़ दिया है।

नावेतली गांव विगत कई सालों से सड़क के लिये कई बार विधायक और शासन से लिखित रूप से मांग कर चुके हैैं। लेकिन, विधायक ढाई-तीन किलोमीटर सड़क नहीं दे पा रहे हैं। विधायक हर बार गांव वालों की बात को अनसुना या फिर टाल-मटोल करते जा रहे हैं।

ये जो आप वीडियो देख रहे हैं ये 10 मार्च का है। इसमें गांव की महिला मंगल दल ने लोकगीत के माध्यम से अपनी आवाज बुलंद कर अनोखा आंदोलन किया। ग्राम द्वारी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विधायक की पत्नी नीतू रावत मंच पर मौजूद थीं।

इसी दौरान महिलाओं ने एक गाना शुरू किया, जो पूरी तरह सड़क की मांग और लोगों की समस्याओं पर आधारित था। इससे पहले की विधायक की पत्नी कुछ समझ पाती महिलाओं ने जोरदार ढंग में गाना पेश कर दिया। साथ ही थड़िया और चौंफला नृत्य भी पेश किया।

शेयर करें !
posted on : March 11, 2021 3:53 pm
error: Content is protected !!