प्रदीप भट्ट ने की उत्तरकाशी के विधायकों को तीरथ कैबिनेट में शामिल करने की मांग

उत्तरकाशी: गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री की सपथ लेने के बाद कैबिनेट गठन को लेकर सरगर्मियां तेज हो गयी हैं। विधायक कैबिनेट में जगह पाने के लिए लाॅबिंग भी कर रहे हैं। जिला पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट ने नव नियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके मंत्रिमंडल में जनपद उत्तरकाशी को भी प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए।

उत्तरकाशी जिले के विधायकों को आज तक कैबिनेट में कभी जगह नहीं दी गई है। त्रिवेंद्र रावत की कैबिनेट में उत्तरकाशी जनपद को मौका नहीं मिला था। जिला पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं जनपद उत्तरकाशी की गाजणा सीट से निर्दलीय जीत कर आये जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भट्ट ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वे गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत और यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत में से किसी एक को अपने मंत्रिमण्डल में स्थान देकर जनपद उत्तरकाशी को मंत्री पद की सौगात देंगे।

राजनीतिक दृष्किोण से भी उत्तरकाशी जिला टिहरी और देहरादून जिले तक को प्रभावित करता है। ऐसे में जिले के किसी विधायक को मंत्री पद से नवाजे जाने से लोगों के साथ ही पार्टी को भी लाभ मिलेगा। ऐसे में तीरथ सिंह रावत कैबिनेट में जिले के यमुनोत्री और गंगोत्री विधायकों में से किसी एक को मंत्रिमंडल में शामिल करना चाहिए।

शेयर करें !
posted on : March 11, 2021 8:15 am
error: Content is protected !!