जनरल बोले: तीरथ आगे-आगे, मैं पीछे-पीछे, नेतृत्व परिवर्तन से पड़ेगा बड़ा फर्क

देहरादून: पूर्व सीएम जनरल बीसी खंडूरी तीरथ के राजनीति गुरू मान जाते हैं। CM तीरथ सिंह रावत उनको अपने पिता की तरह मानते हैं। तीरथ ने कहा कि उन्होंने पूर्व सीएम बीसी खंडूरी से बहुत कुछ सीखा है। पूर्व सीएम खंडूरी ने उनकी तारीफ में कहा कि जब मैं राजनीति में आया तो, मुझे अच्छे लोगों का सहारा मिला।

उन्होंने कहा कि मुझे कोई जानता नहीं था। तीरथ आगे-आगे और मैं उनके पीछे-पीछे चलता था। उन्होंने कहा कि तीरथ छोटी उम्र से ही संगठन के लिए काम कर रहे हैं। समर्पित भाव से काम करते रहे। पूर्व सीएम बीसी खंडूरी ने कहा कि तीरथ पर आज तक कोई आरोप नहीं लगा है। वो अपने राजनीति जीवन में पूरी तरह बेदाग नेता हैं।

बीसी खंडूरी ने कहा कि पार्टी और सरकार पर नेतृत्व का फर्क पडता है। 2022 में पार्टी के लिए अच्छे नतीजे आएंगे। उन्होंने कहा कि मुझे तीरथ के लिए बहुत खुशी है। वहीं, तीरथ सिंह रावत ने कहा कि वो अगर आज इस पद तक पहुंचे हैं, तो वह पूर्व सीएम बीसी खंडूरी की वजह से ही हैं। उनकी जो भी कामायाबी हैं, उसमें बीसी खंडूरी का आशीर्वाद है।

शेयर करें !
posted on : March 11, 2021 7:06 am
error: Content is protected !!