UTTARAKHAND : एक सप्ताह में 36 हजार नए मामले, इन जिलों में तेजी से पैर पसार रहा Corona

देहरादून: कोरोना लगातार और तेजी से फैल रहा है। मौत के मामले भी दोगुना रफ्तार से बढ़ रहे हैं। कोरोना के कारण स्थिति कंट्रोल से बाहर हा रही है। पिछले एक सप्ताह की बात करें तोा उत्तरराखंड में 36 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं सबसे ज्यादा संक्रमण दर 25.2 नैनीताल और और हरिद्वार जिले में सबसे कम 5.2 प्रतिशत है।

पिछले एक सप्ताह में प्रदेश में 2.88 लाख कोविड सैंपलों की जांच की गई है। हरिद्वार जिले में सबसे ज्यादा 1.44 लाख से अधिक सैंपलों की जांच की गई है। हरिद्वार जिले की संक्रमण दर 5.2 प्रतिशत रही है। जबकि नैनीताल जिला 25.2 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ पहले स्थान पर है। वहीं, देहरादून जिले में सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 21.6 प्रतिशत है।

सोशल डवलपमेंट फार कम्युनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों का विश्लेषण करने पर पाया गया है कि एक सप्ताह में कोविड जांच के आधार पर प्रदेश की संक्रमण दर 12.8 प्रतिशत रही है। कई जिलों में सैंपल जांच कम है। सरकार व स्वास्थ्य विभाग को जांच बढ़ाने पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।

शेयर करें !
posted on : May 1, 2021 7:08 am
error: Content is protected !!