उत्तराखंड: जनता को गुमराह कर रही भाजपा, झांसे में नहीं आएगी जनता : UVP

कोटद्वार: उत्तराखंड विकास पार्टी के अध्यक्ष मुजीब नैथानी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 2017 के चुनावों में अपने घोषणा पत्र में सत्ता में आने पर सौ दिनों के अंदर खण्डूड़ी जी का लोकायुक्त एक्ट लागू करने की घोषणा की थी, भाजपा का नारा भी था कि लोकायुक्त है जरूरी।

मगर सत्ता में आते ही खण्डूड़ी के लोकायुक्त से भाजपा की सरकार को बैर हो गया और उसने इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली। अब चुनाव के समय जब परमानन्द बलोधी जी और सुमन नाम बडोनी जी ने खण्डूड़ी जी के लोकायुक्त एक्ट को लागू करने की बात को लेकर धरना दिया तो इस एक्ट को लागू करने की बजाय समिति को सौंप देने का नाटक भाजपा ने किया।

वास्तव में भाजपा खण्डूड़ी जी के लोकायुक्त एक्ट को लागू करना ही नहीं चाहती है, क्योंकि इसकी जद में भाजपा के कई बड़े नेताओं की आने की संभावना है। ऐसे में भाजपा को लोकायुक्त ऑफिस बन्द कर देना चाहिए और परमानन्द बलोधी और सुमन बडोनी के धरने को खत्म करवाने की पहल करनी चाहिए।

शेयर करें !
posted on : October 12, 2021 2:02 pm
error: Content is protected !!