उत्तराखंड: अब शुरू होगी ये योजना, सरकार ने लिया फैसला, युवाओं को मिलेगा रोजगार

देहरादून: कैबिनेट बैठक में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार ने योजना तैयार किया है। इसके तहत युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि उद्योग विभाग मुख्यमंत्री विकास योजना नैनो शुरू करने जा रहा है। इसके लिए योजना तैयार कर ली गई है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विकास योजना नैना के तहत 50 हजार लोन दिया जाएगा। सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए यह योजना शुरू करने का फैसला लिया है। इसके तहत 50 हजार को लोन 20 हजार रुपये की सब्सिडी पर दिया जाएगा। गणेश जोशी ने बताया कि 3 साल के भीतर 20 हजार रोजगार लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य तय किया गया है। पहले चरण में पांच हजार लोगों को रोजगार के लिए लोन दिया जाएगा।

इसके अलावा कैबिनेट में वन डिस्टिक, टू प्रोडक्ट योजना का भी शुरू करने का निर्णय लिया गया है। गणेश जोशी ने बताया कि योजना के तहर राज्य के सभी 13 जिलों में दो-दो प्रोडक्ट को बाजार में उतारा जाएगा। इससे लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

शेयर करें !
posted on : October 12, 2021 1:53 pm
error: Content is protected !!