उत्तराखंड : गृह परीक्षाओं की डेट तय, होली की तारीखों पर हंगामा

देहरादून: शिक्षा विभाग ने गृह परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। लेकिन, परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के बाद तरीखों पर बेवजह हंगामा किया जा रहा है। विभागीय कार्यक्रम के अनुसार, गृह परीक्षाएं 14 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च को खत्म होंगी। शासकीय अवकाश और होली का दिन 17 और 18 मार्च को है। इस दिन कोई परीक्षा भी नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया में यह खबरें चल रही है कि होली 19 मार्च को है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि बेमतलब सवाल क्यों खड़े किए जा रहे हैं।

विभागीय कार्यक्रम के अनुसार, कक्षा 6 से 8वीं तक के बच्चों का अंग्रेजी, संगीत, कक्षा 9 में गणित और कक्षा 11 में रसायन, राजनीति विज्ञान, व्यवसायिक अध्ययन, संगीत गायन, वादन की परीक्षा तय की है। इस पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने कहा कि, शासकीय कैलेंडर में 17 और 18 मार्च को होली अवकाश दर्शाया गया है। इसकी वजह से 19 मार्च को पेपर तय किया गया है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने परीक्षा कार्यक्रम जारी करते हुए कहा है कि जिला स्तर पर परीक्षा कार्यक्रम में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा। पूरे प्रदेश में एक कार्यक्रम के तहत परीक्षाएं होंगी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से कक्षा छह, सात, आठ, नौ व 11 के मुख्य विषयों के प्रश्नपत्र तैयार कर साफ्ट कापी के रूप में मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराए गए हैं।

शिक्षा निदेशक ने कहा कि, सुचिता व गोपनीयता का ध्यान रखते हुए आवश्यकता अनुसार प्रश्नपत्र विकसित कराने का काम करेंगे। उर्दू, पंजाबी, क्षेत्रीय भाषा, कंप्यूटर विज्ञान, सूचना प्रोद्योगिकी जैसे विषयों के प्रश्नपत्र जिला स्तर पर गठित समिति कराएगी।

शेयर करें !
posted on : February 24, 2022 11:19 am
error: Content is protected !!