उत्तराखंड : पोस्टल बैलेट वायरल VIDEO मामले में नया मोड़, यहां दर्ज हुआ मुकदमा

पिथौरागढ़: एक दिन पहले पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपनी फेसबुक आइडी पर एक वीडियो शेयर किया था। उस वीडियो को लेकर अब नया मोड़ सामने आया है। यह मामला डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो में पोस्टल बैलेट पर एक ही व्यक्ति मुहर लगाता नजर आ रहा था, जो सेना की वर्दी में था।

वायरल वीडियो मामले में पुलिस एक्शन में आ गई है। पुलिस ने डीडीहाट थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पिथौरागढ़ एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बैलट पेपर में फर्जी मतदान का यह प्रकरण अत्यंत गंभीर है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा भी कर दिया जाएगा।

एक दिन पहले डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में कुछ लोग गलत तरीके से वोटिंग करते हुए दिखे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर कांग्रेस ने प्रशासन से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

शेयर करें !
posted on : February 23, 2022 4:17 pm
error: Content is protected !!