उत्तराखंड : कांग्रेस ने जारी की सबसे ज्यादा निधि, कंजूसी कर रहे BJP के मंत्री-विधायक

देहरादून: कोरोना महामारी से निपटने के लिए सीएम तीरथ सिंह रावत ने सभी विधायक और मंत्रियों को विधायक निधि जारी कर कोरोना से लड़ने में मदद के लिए जारी करने को कहा था। हैरानी की बात यह है कि कांग्रेस विधायक लगातार अपनी विधायक निधि जारी कर रहे हैं। जबकि सरकार के मंत्री और विधायक फिलहाल में इसमें ज्यादा इंट्रेस्ट नहीं दिखा रहे हैं। अब तक कुछ ही मंत्री- विधायकों ने विधायक निधि जारी की है। धारचूला से विधायक हरीश धामी ने सबसे ज्यादा बजट जारी करने की संस्तुति दी है।

मंत्रियों में गणेश जोशी ने अपनी विधायक निधि से एक करोड़ दिए थे। बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ भी एक करोड़ निधि से दे चुके हैं। सरकार के कुछ विधायकों ने 20 से 30 लाख रुपये ही स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए जारी किए हैं। जबकि कुछ अब भी इसी बाता में उलझे हुए हैं कि दें या ना दें।

कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने दिल खोलकर विधायक निधि से अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए अपनी विधायक निधि से बजट जारी किया है। उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र धारचूला और मुनस्यारी में मिनी ऑक्सीजन प्लांट के लिए 90 लाख विधानसभा के सभी ग्राम सभाओं में मेडिकल किट की खरीद के लिए 40 लाख की धनराशि जारी जारी करने की संस्तुति दे दी है।

शेयर करें !
posted on : May 11, 2021 5:45 pm
error: Content is protected !!