उत्तरकाशी: गांवों को Corona से बचा लो सरकार, 2 गांव के 74 लोग पाॅजिटिव

उत्तरकाशी: उत्तराखंड में कोरोना तेजी से गांवों में पैर पसार रहा है। गांव में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। बावजूद सरकार इसको लेकर ज्यादा गंभीर नजर नहीं आ रही है। सबसे बड़ा खतरा यह है कि गांव में मामले सामने आने के बाद अगर किसी को कोई तकलीफ होती हैै, तो आसपास इतने बेहतरीन और अच्छे अस्पताल भी नहीं हैं कि लोगों को समय पर और सही इलाज मिल सके।

कई ऐसे इलाके हैं, जहां आसपास दूर-दूर तक कोई अस्पताल नहीं हैं। ऐसे में सवाल यह है कि गांव में लोगों को कैसे इलाज मिल पाएगा। ताजा मामला उत्तरकाशी के भटवाड़ी विकास खंड किशनपुर गांव का है। गांव में 56 कोरोना पॉजिटिव और पाल बारसू में 18 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों ही गांवों को प्रसासन ने दोनों सील कर दिया है। दोनों ही गांवों में पुलिस तैनात कर दी गई है। गांव में आने वालों पर पाबंदी लगा दी गई है।

पिछले कुछ दिनों से ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं। चाहे बात उत्तरकाशी की हो, चमोली, अल्मोड़ा या फिर कोई दूसरा जिला। ऐसा कोई जिला नहीं है, जहां लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। चिंता की बात यह है कि गांव में कोरोना के बहुत तेजी से फैलने का खतरा रहता है। यही कारण है कि गांव में एक साथ 40 से 50 तक कोरोना पॉजिटिव मामले एक साथ आ रहे हैं। सरकार को गांव पर ज्यादा फोकस करना चाहिए।

टेस्टिंग को बढ़ाने पर जोर देना चाहिए। केवल गांव ही नहीं। बल्कि शहरों में भी टेस्टिंग बढ़ानी चाहिए, लेकिन पिछले दो-तीन दिनों से सरकार ने टेस्टिंग बढ़ाने के बजाय कम कर दी गई है, जिसका नतीजा यह है कि कोरोना के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं। सरकार का फोकस आंकड़े कम दिखाने पर नहीं। बल्कि कोरोना को कंट्रोल करने के लिए टेस्टिंग बढ़ाने पर होना चाहिए।

शेयर करें !
posted on : May 11, 2021 1:40 pm
error: Content is protected !!