उत्तराखंड : कस्टमर केयर अधिकारी बनकर ठगे थे 15 लाख, साइबर क्राइम पुलिस और STF गुजरात से कर लाई गिरफ्तार

साइबर क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है। अपराधी हर बार नया तरीका अपना कर लोगों को चूना लगा रहे हैं। लोगों के खातों में सेंधमारी कर उनकी गाढ़ी कमाई को चौपट कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला साइबर क्राइम थाने में आया था। अन्जू केन पत्नि बृजेश केन निवासी लेन नं. 13 एकता विहार सहस्त्रधारा रोड देहरादून के साथ इसी प्रकार की घटना घटित हुयी, जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा PNB कस्टमर केयर अधिकारी बताकर शिकायतकर्ता को ऑनलाईन लिंक भेजकर बैंक खाते से लगभग 15 लाख रुपये की  ठगीीकर ली।

शिकायत के आधार पर साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून भियोग पंजीकृत किया गया और विवेचना साइबर थाने के निरीक्षक पंकज पोखरियाल के सुपुर्द कर विवेचक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा अथक मेहनत एवं प्रयास से अभियुक्तो्तों द्वारा वादी मुकदमा से धोखाधडी से प्राप्त की गयी धनराशि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी तो अभियुक्तो द्वारा उक्त धनराशि गुजरात, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, दिल्ली आदि स्थानों में आहरित होना प्रकाश में आया।

अभियुक्तों द्वारा फर्जी आईडी कार्ड के आधार पर मोबाईल नम्बरों का प्रयोग कर अपराध कारित किया गया । प्रकरण में अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु निरीक्षक श्री पंकज पोखरियाल के नेतृत्व में टीम गठित कर गुजरात, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, दिल्ली आदि राज्यो हेतु रवाना की गयी थी। जिनके द्वारा उक्त धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के 2 सदस्यो 1. ठाकुर जी शैलेश जी पुत्र चमनजी निवासी रुगनाथपुर, हारिज, पाटन गुजरात व 2. ठाकुर दयमाजी उर्फ दयाजी पुत्र बाबूजी निवासी बड़गाम जनपद पालमपुर गुजरात को हारिज, पाटन गुजरात राज्य से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगणों से पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आये कि गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों में से 01 अभियुक्त खाते खुलवाकर आगे गिरोह के अन्य सदस्यो को भेजता था जिसके *वह 2000 रुपये लेता था तथा OTP बताने के 500 से 1000/- रुपये प्राप्त करता था* इसके अतिरिक्त दूसरा अन्य अभियुक्त खाताधारक है जिसे भी खाते मे हुये लेनदेन का कमीशन प्राप्त होता था। अभियुक्तगणो से 2 मोबाइल फोन व 3 सिम कार्ड बरामद हुये है जिनमें अभियोग से सम्बन्धित Payment Detail, एवं महत्वपूर्ण Chating मौजूद है ।

अपराध का तरीका

अभियुक्तगण आम जनता से ठगी करने हेतु विभिन्न कम्पनियों/बैंक आदि के फर्जी कस्टमर केयर नम्बर को गूगल प्लेटफार्म पर प्रसारित कर आम जनता को झांसे में लेकर विभिन्न कम्पनियों/बैंक के कस्टमर केयर अधिकारी/कर्मचारी बनकर समस्या के समाधान हेतु लिंक भेजकर/एप डाउनलोड कराकर बैंक/एटीएम डिटेल प्राप्त कर ठगी का शिकार बनाते हैं।

 

गिरफ्तार अभियुक्त

1- ठाकुर जी शैलेश जी पुत्र चमनजी निवासी रुगनाथपुर, हारिज, पाटन गुजरात ।

2- ठाकुर दयमाजी उर्फ दयाजी पुत्र बाबूजी निवासी बड़गाम जनपद पालमपुर गुजरात ।

 

बरामदगी

1- मोबाइल फोन-02 (घटना में प्रयुक्त)

2- सिम कार्ड- 03 (घटना में प्रयुक्त)

 

पुलिस टीम-

1- निरीक्षक पंकज पोखरियाल

2- उनि राजीव सेमवाल

3- हेकानि प्रो. सुरेश कुमार

4- एसटीएफ टीम उत्तराखण्ड

शेयर करें !
posted on : February 5, 2022 12:07 pm
error: Content is protected !!