उत्तराखंड: इंटरनेशनल साइबर फ्रॉड का खुलासा, STF को बड़ी कामयाबी, समाने आई हैरान करने वाली सच्चाई

देहरादून: उत्तराखंड STF ने देर रात चले एक ऑपरेशन में अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड करने वाले गैंग को पकड़ा है। यह गैंग ऑनलाइन फ़र्ज़ी एन्टी वायरस बेचने के नाम पर लोगों को ठगने का काम करते थे। STF लगातार बदमाशों और साइबर ठगों पर कार्रवाई कर रही है। नशा तस्करों के खिलाफ भी बड़ा एक्शन ले चुकी है।

STF SSP अजय सिंह के नेतृत्व में शानदार काम कर रही है। देर रात चले एक ऑपरेशन में अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड का स्पेशल टास्क फोर्स ने खुलासा किया। मामले दो अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से आठ लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, हाईटेक टूल्स बरामद किए गए हैं।

ये फ्रॉड करने के लिए सॉफ्टवेयर्स इस्तेमाल करते थे। यहां तक कि गूगल की सिक्योरिटी को भी बाईपास कर डार्क वेब से खरीदे सॉफ्टवेयर का प्रयोग करते थे। STF ने मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है। ये लोग हर महीने दस से पंद्रह लाख तक की ठगी कर लेते थे।

इस फ्रॉड के मास्टरमाइंड के पास बीएफडब्ल्यू कार, लैंड क्रूजर, इंनोवा, टोयोटा कोरोला जैसी महंगी कारें मिली हैं। STF पिछले कई दिनों से सॉफ्टवेयर और इलेक्ट्रॉनिक टूल्स के प्रयोग को ट्रैक कर रही थी। लंबे इंतजार के बाद पुलिस को अब सफलता हाथ लगी है।

शेयर करें !
posted on : July 24, 2021 11:39 am
error: Content is protected !!