उत्तराखंड : IAS दीपक रावत ज्वाइनिंग पर किसका अड़ंगा! उठ रहे सवाल और तरह-तरह की चर्चाएं

देहरादून: चार दिन पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 24, IAS अधिकारी के विभागों में फेसरबदल किया था। इनमें कुछ नई तैनातियां भी थी। नई तैनातियों में आईएएस दीपक रावत का नाम सबसे ज्यादा चर्चाओं में है। IAS दीपक रावत के काम करने का मिजाज सभी जानते हैं। वो जहां भी रहते हैं, उनकी चर्चा खूब होती है। उनको भी उर्जा निगमों में एमडी का निदेशक बनाया गया था।

यहां तक तो सब ठीक है, लेकिन तैनाती मिलने के 4 दिन बाद भी IAS दीपक रावत ने ज्वाइन नहीं किया है। उनके ज्वाइन नहीं करने को लेकर सवाल उठ रहे हैं। सवाल कई तरह के हैं। लेकिन, जो सबसे बड़ा सवाल है। वह यह है कि आखिर उन्होंने ज्वाइन करने से मना क्यों किया ?

यह भी चर्चा है कि हरक सिंह रावत नहीं चाहते कि दीपक रावत उनके विभाग में ज्वाइन करें। इसके पीछे क्या कारण हैं, यह किसी को पता नहीं है। लेकिन, यह साफ है कि कुछ तो ऐसा है कि आईएएस दीपक रावत को ज्वाइन नहीं करने दिया जा रहा है। क्या हरक सिंह रावत दीपक रावत के काम करने के तरीके से घबरा रहे हैं ?

नैनीताल औरि हिरद्वार में डीएम रहते उनके काम करने के तरीकों को सब अच्छी तरह से जानते हैं। सोशल मीडिया से लेकर फील्ड में काम को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर भी उनके कई वीडियो अपलोड हैं। उनकी लोकप्रियता भी लाखों में हैं। यह भी एक कारण माना जा रहा है कि हरक सिंह उनको अपने विभाग में ज्वाइन नहीं करने देना चाहते हैं।

आईएएस दीपक रावत और हरक सिंह रावत की इस मसले को लेकर बात भी हो चुकी है। दोनों के बीच क्या बात हुई ? दीपक रावत ज्वाइन नहीं करना चाहते या हरक सिंह ज्वाइन नहीं करने देना चाहते। इन बातों का खुलासा सच्चाई सामने आने के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल लोग जो चर्चा कर रहे हैं। वह यह है कि हरक सिंह रावत दीपक रावत की लोकप्रियता और काम करने के तरीकों से असहज महसूस कर रहे हैं। यही कारण है कि उनको ज्वाइन नहीं करने दिया गया।

शेयर करें !
posted on : July 24, 2021 1:02 pm
error: Content is protected !!