उत्तराखंड: लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद महंगाई का झटका

देहरादून: राज्य के 27 लाख बिजली उपभोक्ताओं को महंगाई का झटका लगने जा रहा है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग नई विद्युत दरें जारी करने जा रहा, जो एक अप्रैल से लागू मानी जाएंगी। आचार संहिता के बीच चुनाव आयोग ने नियामक आयोग को इसकी अनुमति दे दी है। लेकिन, सवाल यह है कि नियामक आयोग ने यह अनुमति उत्तराखंड में पहले चरण के मतदान से पहले क्यों नहीं ली?

रिपोर्ट के अनुसार 27 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के लिए ये दरें जारी होंगी। UPCL को राज्य की मांग पूरी करने के लिए बिजली खरीद पर 1281 करोड़ ज्यादा देने पड़ रहे हैं। इसकी भरपाई के लिए एक अप्रैल से शुरू हुए वित्तीय वर्ष में UPCL ने बिजली दरों में 23 से 27 प्रतिशत बढ़ोतरी की सिफारिश की थी।

इस बढ़ोतरी को लेकर उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग में याचिका दायर की थी। इस याचिका पर नियामक आयोग ने प्रदेशभर में जनसुनवाई की। इसके अलावा सभी हितधारकों से भी बातचीत करके सुझाव लिए। यह दरें एक अप्रैल से लागू की जानी थीं, लेकिन इससे पहले ही लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई।

19 अप्रैल को राज्य में लोस चुनाव संपन्न होने के बाद नियामक आयोग ने चुनाव आयोग से नई विद्युत दरें जारी करने को लेकर निर्देश मांगे थे। नियामक आयोग के सचिव नीरज सती ने बताया, चुनाव आयोग ने अनुमति दे दी है। अब वह तैयारी कर रहे हैं। इस सप्ताह के अंत तक नई दरों की घोषणा की जा सकती है, जो एक अप्रैल से लागू मानी जाएंगी।

शेयर करें !
posted on : April 23, 2024 9:36 am

One thought on “उत्तराखंड: लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद महंगाई का झटका

Comments are closed.

error: Content is protected !!