उत्तराखंड: शिक्षकों के लिए चलेगा खास टीकाकरण अभियान, छात्रों का क्या होगा?

देहरादूनः शिक्षकों और शिक्षा विभाग से जुड़े कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। अब तक कई शिक्षकों और कर्मचारियों को वैक्सीन नहीं लग पाई है। स्कूल खुलने के बाद से लगातार इस बात की मांग भी उठ रही थी कि स्कूल खोलने से पहले शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों और स्टूडेंट्स का टीकाकरण किया जाना चाहिए।

स्वास्थ्य सविच और शिक्षा सचिव की वार्ता के बाद निर्देश जारी कर दिए गए हैं। लेकिन, बड़ा सवाल यह है कि शिक्षकों के पास पढ़ने आ रहे छात्रों का क्या होगा? उनके टीकाकरण की कोई व्यवस्था ही नहीं हैं। हालांकि, अभी तक छोटे बच्चों को टीका लगना शुरू नहीं हुआ है। 18 साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों को ही टीका लगाया जा रहा है। इस बात की मांग स्कूल खोलने से पहले भी उठी थी कि स्कूल खोलने से पहले बच्चों का टीकाकरण किया जाना चाहिए।

अब शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर टीके लगाए जाएंगे। स्वास्थ्य सचिव ने जिलाधिकारियों को टीकाकरण के लिए सभी शिक्षकों की मैपिंग कराने के निर्देश दिए। इससे यह पता चल सकेगा कि जिले में कितने शिक्षकों और कर्मचारियों का टीकाकरण हो चुका है।

शिक्षा सचिव राधिका झा ने बताया कि अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, नैनीताल, उत्तरकाशी, हरिद्वार, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग व ऊधमसिंहनगर में मई व जून से ही प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि देहरादून और चंपावत में प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण शुरू कर दिया गया है।

पिथौरागढ़ और टिहरी से अभी टीकाकरण की सूचना नहीं मिली है। सीईओ को दिए निर्देशशिक्षा सचिव ने सभी मुख्य शिक्षाधिकारियों को जिलों में जिलाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर प्राथमिकता के आधार पर शिक्षक और कर्मचारियों का टीकाकरण कराने के निर्देश दिए।

शेयर करें !
posted on : August 3, 2021 5:51 pm
error: Content is protected !!