इस गांव की तरह निभाएं जिम्मेदारी, गांव के युवा दे पहरेदारी

 

बिगराड़ी : कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। दिल्ली की तबलीगी जमात से देश भर में फैले इस्लाम के प्रचारकों के कारण खतरा और ज्यादा बढ़ गया है। जमात से लौटे लोग उत्तराखंड के लगभग हर जिले में या तो पहुंच चुके हैं। या पहुंचने के प्रयास कर रहे हैं।

यह लोग गुपचुप तरीके से गांव में पहुंचने की फिराक में हैं। साथ ही गांव में इन दिनों दूसरे गांव के लड़के भी क्रिकेट और दूसरे खेल खेलने के लिए पहुंच रहे हैं, जिससे सोशल डिस्टेंस ब्रेक होने का खतरा बढ़ गया है। क्रिकेट खेलते वक्त ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ध्यान रखा जा रहा है और ना ही कोरोना से बचाव की सावधानियां भी नहीं बरती जा रही हैं।

उत्तरकाशी के नौगांव ब्लाक के ग्राम सभा बिगराड़ी में भी इन दिनों दूसरे गांव के लड़के क्रिकेट खेलने पहुंच रहे हैं, जिनको गांव में नहीं आने की कई बार हिदायत दी गई। बावजूद वो मानने को तैयार नहीं हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गांव के ही युवाओं ने अब गांव की पहरेदारी का निर्णय लिया है।

आज से गांव के ही युवकों ने गांव के मुख्य मार्ग पर पहरेदारी करनी शुरू कर दी है।गांव में आने वाले हर बाहरी पर कड़ी नजर रखी जाएगी। साथ ही गांव में लोगों को एक साथ नहीं बैठने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है, जिससे कोरोना महामारी गांव तक दस्तक ना दे सके।

शेयर करें !
posted on : April 2, 2020 1:59 pm
error: Content is protected !!