दिल्ली के “कोरोना बम” पर बहुत बड़ा खुलासा, देशरभर में 400 पाॅजिटिव, 24 घंटे में 328 मामले

नई दिल्ली: दिल्ली से निकलकर देश के लगभग हर राज्य में फैल चुके जमाती कोरोना बम साबित हो रहे हैं। देश में अब तक कोरोना के मामले 2 हजार के आंकड़े को पार कर चुके हैं। इसमें बड़ा खुलासा ये हुआ है कि कुल पाॅजिटिव मामले में से 400 ऐसे लोग हैं, जो सीधेतौर पर जमात से जुड़े हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 328 मामले सामने आ चुके हैं और 12 लोगों की मौत हो चुकी है।

तलबीगी जमात से जुड़े 400 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. वहीं, 9000 लोगों को क्वारनटीन किया गया है. देश में कोरोना वायरस के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है, जो कि चिंता बढ़ाने वाला है. गुरुवार सुबह तक कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस की संख्या 2000 के पार चली गई है, जबकि इसके कारण अबतक 65 लोगों की मौत हो गई है. बुधवार को महाराष्ट्र से सबसे भयावह तस्वीर सामने आई, जब एक ही दिन में कोरोना वायरस की वजह से सात लोगों ने दम तोड़ दिया.

शेयर करें !
posted on : April 2, 2020 11:15 am
error: Content is protected !!