BIG BREAKING : 300 लोगों में एक साथ कोरोना के लक्षण, अस्पताल में भर्ती, देशभर में फैले लोग

दिल्ली: कोरोना वायरस से फैलने के बाद से ही सरकार लगातार सामाजिक दूरी बनाने की अपील करती आ रही है। इसके बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं। ऐसा ही एक मामला दिल्ली में भी सामने आया है। पिछले दिनों दिल्ली में तबलीगी जमात कार्यक्रम का आयोजन किया। यहां देशभर से धर्मगुरु और विदेशों से भी लोग पहुंचे। कोरोना संक्रमण के बीच ये लोग जमा हुए और अब देशभर में फैल चुके हैं। माना जा रहा है कि इनमें से कई लोग कोरोना संक्रमित हो सकते हैं। राज्यों की सरकारें उन्हें ढूंढ रही हैं।

बीती रात दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके के एक मस्जिद से भी करीब 200 लोगों को लोकनायक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। माना जा रहा है कि तबलीगी जमात कार्यक्रम में साऊदी अरब से कुछ लोग भी आए थे जो संक्रमित हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि इसी कार्यक्रम में शामिल हुए एक 65 वर्षीय कश्मीरी बुजुर्ग की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक खबर के अनुसार जमात में शामिल हुए ज्यादातर लोग मलएशिया से आए थे।

शेयर करें !
posted on : March 30, 2020 12:57 pm
error: Content is protected !!