BREAKING : बिना पैसा दिए भगाए कामगार, 58 ठेकेदारों के खिलाफ FIR

हरिद्वार: एसएसपी के निर्देश पर सिडकुल थाने में 58 ठेकेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस को पता चला कि सिडकुल की फैक्ट्रियों में लेबर सप्लाई करने वाले कुछ ठेकेदार कामगारों को बिना पैसे दिए घर भगा रहे हैं। ऐसे 58 ठेकेदारों को चिन्हित कर पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं हरिद्वार में ही प्राइवेट बसों में फर्जी अनुमति पत्र लगाकर यात्रियों को दूसरे प्रदेश ले जाने की भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले में एसएसपी ने तीन बसों को सीज कर केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

केंद्र सरकार ने इसको लेकर कल ही नए सिरे से आदेश जारी किये थे। इसके बावजूद ठेकेदारों ने लेगों को बिना पैसे के ही भगा दिया। बड़ी संख्या में मजदूरों ने मामले की शिकायत पुलिस से की। मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी हरिद्वार ने 58 ठेकेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। इससे एक बात तो साफ है कि अगर केंद्र के आदेशों को पालन नहीं किया तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने भी ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने अधिकारियों को मजदूरों की व्यवस्था नहीं करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

शेयर करें !
posted on : March 30, 2020 9:36 am
error: Content is protected !!