उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर: डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक ने दिया इस्तीफा

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने उम्र का हवाला देते हुए मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. गंगवार के इस्तीफे के बाद साफ हो गया है कि यूपी कोटे से किसी नए चेहरे को शामिल किया जा सकता है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर निशंक ने अपना इस्तीफा दिया है.

उत्तराखंड ब्रेकिंग: PM आवास पहुंचे अजय भट्ट, मोदी कैबिनेट में मिल सकती है जगह

कुछ दिन पहले कोरोना के चलते निशंक दिल्ली एम्स अस्पताल में भर्ती हुए थे। उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी गई थी। उन्हें करीब 15 दिन तक आईसीयू में रहना पड़ा था। कोरोना काल में छात्रों की परीक्षाओं और सिलेबस को लेकर निशंक ने शिक्षा मंत्री के रूप में उन्होंने महत्वपूर्ण फैसले लेकर छात्रों को राहत दी थी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ने नई शिक्षा नीति को गेम चेंजर बताया था। उनका कहना है कि नई शिक्षा नीति से भारत आत्मनिर्भर और ग्लोबल एजुकेशन हब बनेगा।

बड़ी खबर: शाम 6 बजे मोदी कैबिनेट का विस्तार, उत्तराखंड से कौन से TSR को मिलेगी जगह?

 

शेयर करें !
posted on : July 7, 2021 1:09 pm
error: Content is protected !!