बड़ी खबर: शाम 6 बजे मोदी कैबिनेट का विस्तार, उत्तराखंड से कौन से TSR को मिलेगी जगह?

देहरादून: आज शाम 6 बजे मोदी कैबिनेट का विस्तार होना है। कैबिनेट में शामिल होने वाले संभावित चेहरों को दिल्ली से फोन भी आ चुका हैं। कुछ बड़े चेहरे दिल्ली पहुंचने भी शुरू हो गई हैं। उत्तराखंड से भी पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत का नाम चर्चाओं में हैं। हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि मोदी कैबिनेट में कौन से TSR को जगह मिलेगी।

स्थिति यह है कि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को जब मुख्यमंत्री पद से हटाया गया था, तो उनकी जगह तीरथ सिंह रावत को सीएम बनाया गया था। लेकिन, अब उनको भी हटा दिया गया है। त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए तीरथ के सीएम रहते केंद्रीय नेतृत्व में शामिल होना आसान माना जा रहा था। तब संभावनाएं ये थी कि तीरथ के विधायक का चुनाव जीतने के बाद पौड़ी लोकसभा सीट खाली हो जाती और उस सीट से त्रिवेंद्र को उपचुनाव लड़वाकर केंद्र में भेजा जा सकता था।

इस बीच घटनाक्रम कुछ ऐसा बदला की तीरथ सिंह रावत की सीएम पद से विदाई हो गई। उनकी विदाई होने के बाद उनकी लोकसभा की सीट भी उनके पास ही है और उनको सीएम पद से हटाए जाने के बाद से ही इस बात की चर्चा चल रही है कि तीरथ सिंह रावत को मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है। हालांकि अब तक स्थिति साफ नहीं हो पाई है कि कौन से TSR को जगह मिलेगी।

शेयर करें !
posted on : July 7, 2021 10:18 am
error: Content is protected !!