उत्तराखंड: कुत्ते के नाम पर महिला से ठग लिए थे 66 लाख, STF ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया इंटरनेशनल क्रिमिनल

देहरादून: उत्तराखंड STF ने बड़ी कार्रवाई की है। STF ने एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। साइबर अपराधी भारत के साथ ही विदेशों में भी लोगों को ठगी का शिकार बनाता था। देहरादून निवासी महिला से विदेशी नस्ल के कुत्ते को बेचने के नाम पर की गई 66 लाख की धोखाधड़ी मामले में यह कार्रवाई की गई है।

इसकी तलाश STF कई दिनों से कर रही थी।कर्नाटक के बेंगलुरु में स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड और साइबर सेल की टीम ने छापेमारी कर सेंट्रल अफ्रीका के अंतरास्ट्रीय साइबर क्रिमिनल रिपब्लिक ऑफ कैमरून निवासी डिंग बोबगा क्लोवेस उर्फ बॉबी इब्राहिम को गिरफ्तार किया है।

ठग ने महिला से कुत्ता दिलाने के नाम पर रुपये ठगे थे। अंतरराष्ट्रीय साइबर क्रिमिनल से कई मोबाइल फ़ोन, सिम कार्ड्स, लैपटॉप, एटीएम कार्ड्स व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद गए हैं। साथ ही तेरह लाख रुपये समेत बैंक एकाउंट फ्रीज कर दिए हैं।

शेयर करें !
posted on : August 24, 2021 10:58 am
error: Content is protected !!