उत्तराखंड: इस विभाग में निकली भर्ती, बिना टेस्ट दिए लग जाएगी नौकरी, यहां करें आवेदन

देहरादून: उत्तराखंड में नौकरी की तलाश कर रहे 10वीं पास युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है। भारतीय डाक विभाग (इंडिया पोस्ट) ने उत्तराखंड पोस्टल सर्कल के अंतर्गत 581 ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।

इच्छुक अभ्यर्थी इस इन पदों के लिए 23 अगस्त 2021 से 22 सितम्बर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट (www.appost.in) के माध्यम से आवेदन करना होगा।

उत्तराखंड: एक के बाद एक निकल रही भर्तियां, अब इन पदों पर नौकरी का मौका, जल्द करें आवेदन

इस भर्ती के तहत बीपीएम/एबीपीएम/ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर 581 उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही 10वीं कक्षा में उसका गणित, हिंदी और अंग्रेजी भाषा में भी पास होना अनिवार्य है।

आयु सीमा- आवेदक को 18 से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी।

वेतमान – चार घंटे के लिए कम से कम 10 से 12 हजार रुपए प्रतिमाह और 5 घंटे के लिए 12 हजार से 14 हजार 500रु प्रतिमाह।

चयन प्रक्रिया – इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी और न ही इंटरव्यू होगा। इसके लिए उम्मीदवारों का चयन 10वीं क्लास में प्राप्त किए अंकों के आधार पर तैयार की जाने वाली मेरिट लिस्ट के मुताबिक होगा।

देशभर के युवाओं के लिए बड़ी खबर, 25 हजार पदों पर निकली भर्ती, सेना में जाने का सुनहरा मौका

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उत्तराखंड के अल्मोड़ा, चमोली, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, पिथौरागढ़, आरएमएस डीएन डिवीजन और टिहरी जैसे विभिन्न जिलों में खाली पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए देशभर के किसी भी जगह के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

 

शेयर करें !
posted on : August 24, 2021 11:30 am
error: Content is protected !!