उत्तराखंड: कहीं मौत ना बन जाए सेल्फी, यहां झूला पुल से गिर गया युवक

ऋषिकेश: आए दिन खबरें भी आती रहती हैं कि सेल्फी के चक्कर में हादसा हो गया है। ऐसा ही एक हादसा मुनीकीरेती में सामने आया है। सेल्फी के चक्कर में एकए युवक गंगा में जा गिरा। उसका अब तक कोई पता नहीं चल पाया है।

बद्रीनाथ राजमार्ग पर गंगा नदी के तट पर सेल्फी खिंचवाने के चक्कर में एक पर्यटक झूला पुल से नीचे गंगा नदी में गिर गया पर्यटक के नदी में गिरने से स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाना मुनिकीरेती पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ जवानों ने नदी में सर्च अभियान शुरू कर दिया, लेकिन पर्यटक का कहीं अता पता नहीं चला।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ पर्यटक मौज मस्ती के चक्कर में मालाकुंटी झूला पुल पर सेल्फी खींच रहे थे। इस दौरान एक पर्यटक का अचानक पैर फिसल गया और वो सीधे गंगा नदी में गिर गया। बताया जा रहा है कि युवक अपने जीता विनोद और दोस्त विक्की निवासी पंजाबी कॉलोनी बुलंदशहर के साथ घूमने आए थे। इस घटना से जीजा बदहवास हालत में है, वह इस बारे में कुछ भी नहीं बता पा रहा है।

पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब दो बजे को उन्हें सूचना मिली की मालाकुंटी में कुछ पर्यटक मौजमस्ती की फेर में झूला पुल पर सेल्फी खींच रहे थे। इस दौरान एक पर्यटक का अचानक पैर फिसल गया और वह सीधे गंगा नदी में गिर गया।

शेयर करें !
posted on : August 24, 2021 12:24 pm
error: Content is protected !!