उत्तरकाशी : यमुनाघाटी में दीपक को लोगों का समर्थन, दिखने लगा जगबीर भंडारी का असर

बड़कोट : यमुनोत्री विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बिजल्वाण ने यमुनाघाटी से प्रचार करना शुरू कर दिया है। नगरपालिका बड़़कोट पहुंचे पार्टी प्रत्याशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक और पूर्व दायित्वधारी जगबीर भंडारी का लोगों ने जोरदार स्वागत किया। अपने गृह क्षेत्र पहुंचे भंडारी का कांग्रेसियों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने नगरपालिका बड़कोट रोड शो कर ढोल-नगाड़ों ने नगर क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगे।  

इसके बाद में पूर्व दायित्वधारी जगबीर भंडारी के गांव पौंटी पहुंचे। पौंटी गांव में मां भद्रकाली के दर्शन करने के बाद गांव के लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी का जोरदार स्वागत किया। वहीं, पूर्व जगबीर भंडारी का कांग्रेस ज्वाइन करने पर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी दीपक ने ग्रामीणों से क्षेत्रवाद और जातिवाद जैसे रूढ़िवादी भ्रांतियों को छोड़कर विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए अपना अमूल्य वोट कांग्रेस को देने की अपील की ।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। भाजपा ने पिछले 5 सालों में डबल इंजन के नाम पर उत्तराखंड के नौजवानों, कर्मचारियों और आम जनता को बेवकूफ बनाया है। अब मौका है भाजपा को सही जवाब देने का।

जगबीर भंडारी का ज्वाइन करना यमुनोत्री कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बिजल्वाण के लिए बूस्टर का काम कर रहा है। अपने गांव के ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी ने लोगों का भविष्य बर्बाद कर दिया है। उन्होंने युवाओं से और अन्य लोगों से अपील की है कि भाजपा जैसे दल में अपना जीवन बर्बाद न करें। उन्होंने कहा कि इनकी करनी और कथनी में अंतर है।

लालकृष्ण आडवाणी जैसे वरिष्ठ नेता आज भाजपा ने हास्य पर ला दिये हैं। इसलिए बीजेपी छोड़ कांग्रेस के पक्ष में सभी लोग वोट करें और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएं, जिससे कि महंगाई, बेरोजगारी और पढ़े-लिखे नौजवानों को नौकरी मिल सके।

ग्रामीणों ने कांग्रेस को समर्थन देने का वादा किया। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं पूर्व चेयरमैन अतोल सिंह रावत, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखदेव सिंह रावत, कांग्रेस पूर्व प्रवक्ता विजयपाल रावत, पौंटी गांव के ग्राम प्रधान विनोद जैंतवाण, कांग्रेस नेता प्रदीप गैरोला, रोहित सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

शेयर करें !
posted on : February 1, 2022 8:18 pm
error: Content is protected !!