उत्तरकाशी: मंत्री के निर्देश, जहां तक सड़क जाती है, वहां टीम भेजकर कराएं वैक्सीनेशन

बड़कोट: कोरोना संकट लगातार गहराता जा रहा है। मैदान से लेकर पहाड़ तक कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिलों में कोरोना की स्थिति पर नजर रखने को जरूरी काम कराने के लिए मंत्रियों को प्रभार दिया गया है। मंत्री लगातार वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलों के अधिकारियों के संपर्क में हैं। लेकिन, उत्तरकाशी जिले के कोविड-19 प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद लगातार जिले का भ्रमण कर रहे हैं। उन्होंने चिन्यालसौड़ से जिला मुख्यालय तक और वहां से बड़कोट, पुरोला तक सभी अस्पतालों का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक केदार रावत, राजकुमार और जिला पंचायत सदस्य संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट भी साथ में मौजूद रहे।

व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वामी यतीश्वरानंद ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ब्रह्मखाल, बड़कोट, नौगांव और पुरोला में कोविड-19 से निपटने के लिए की गई व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। मंत्री के निरीक्षण के दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण भंडारी ने मा.विधायक केदार सिंह रावत के माध्यम से अतरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ब्रह्मखाल के उच्चीकरण को लेकर मंत्री जी को पत्र सौंपा। जिस पर मा.मंत्री द्वारा सीएमओ को तत्काल प्रस्ताव शासन में भेजने के निर्देश दिए।

CHC में 50-50 ऑक्सीजन बेड करें तैयार 

मंत्री ने सीएमओ को निर्देश दिए कि उत्तरकाशी के जिला अस्पताल के अतिरिक्त सभी सीएचसी में 50-50 ऑक्सीजन बेड व पीएचसी में 10-10 ऑक्सीजन बेड तैयार कर लिए जायें, जिससे सुदरवर्ती गांव स्तर के लोगों को जिला अस्पताल ना आने पड़े। जनपद में ऑक्सीजन सिलेंडर की पर्याप्त उपलब्धता बनी रहे, इसके लिए जिलाधिकारी व स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया है। दवाई इत्यादि की कालाबाजारी न हो इस हेतु निरीक्षण करने के निर्देश दिये गए है। किसी भी व्यक्ति की संसाधन के अभाव में मृत्यु ना हो स्पष्ट निर्देश दिए गए है। महामारी को देखते हुए शादी विवहा समारोह में भीड़ एकत्र नहीं करने की अपील की गई ।

गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश

गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन कराने के निर्देश एसडीएम को दिए। पुलिस व पटवारियों से निरीक्षण कराने को कहा। आंगनबाड़ी व आशाओं से गांव में आयोजित होने वाली शादियों की सूचना दैनिक रूप से ली जाय। बड़कोट में आईसीयू बैडध् वेंटिलेटर को संचालित करने हेतु आउटसोर्स के माध्यम से टेक्नीशियन व अस्पताल में सफाई कर्मियों की तैनाती करने के निर्देश सीएमओ को दिये। बड़कोट में तैनात कॉर्डियक एम्बुलेंस को देहरादून से वापस मंगाने को कहा गया। नौगाँव में स्टॉफ नर्स के लिए आवसीय भवन को बनाने के निर्देश दिए।

सरकारी स्कूल, कालेज-होटल को अधिकृत किया जाय

सीएचसी, पीएचसी में यदि ऑक्सीजन बेड बढ़ाने की क्षमता नही है तो सरकारी स्कूल, कालेज-होटल को अधिकृत किया जाय। ताकि हम जनता को इस महामारी में सुविधा दे सकें। इस हेतु सरकार की ओर से धन की कतई भी कमी नही है। मानव जीवन बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाय। स्टॉफ नर्स,डॉक्टर्स जिन्होंने कोर्स किया है और बेरोजगार है उन्हें रोजगार से जोड़ने के निर्देश दिए। ग्रामीण इलाकों में बुखार खांसी की जांच के लिए सेमलिंग टीम को भेजा जाए।

प्रवासियों की बॉडर पर ही टेस्टिंग करें

प्रवासियों की बॉडर पर ही टेस्टिंग करें, जब तक उनकी जांच रिपोर्ट नही आती तब तक उनकी रहने की व्यवस्था वहीं, करने के निर्देश दिए। जनपद में वेक्सीन की कमी नही है। दूरस्थ क्षेत्रों में जहां वाहन जाने की सुविधाएं है वहां टीम भेजकर वेक्सीन के कार्यों में तेजी लाने को कहा। इस दौरान माननीय मंत्री व विधायक द्वारा आराकोट, पुरोला, बड़कोट के लिए एम्बुलेंस की सौगात दी और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

शेयर करें !
posted on : May 7, 2021 6:20 pm
error: Content is protected !!