उत्तराखंड: अस्पताल की बिजली नहीं होगी कट, बलूनी की सांसद निधि से लगेगा 200 KVA का जनरेटर

देहरादून: कोरोना के कारण लोगों दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पतालों में संसाधनों की कमी भी साफ नजर आ रही है। गड़ीकैंट में कोविड अस्पताल बनाया गया है, लेकिन वहां जनरेटर कम पावर का है। ऐसे में बिजली कट होने पर मरीजों पर संकट खड़ा हो जाता है, लेकिन अब दिक्तों का सामना नहीं करना पड़ेगा। राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने सांसद निधि से पौड़ी जिला को बजट जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में जरिए यह जानकारी दी है।

उन्होंने लिखा है कि मित्रों, देहरादून के गढ़ी कैंट स्थित कोविड हॉस्पिटल में मरीजों की निर्बाध सेवा हेतु मेरी सांसद निधि से 200 केवीए का जनरेटर सेट शीघ्र स्थापित किया जाएगा। इसके लिए मैंने अपनी सांसद निधि के नोडल ऑफिसर जिलाधिकारी पौड़ी से शीघ्र उक्त राशि निर्गत करने हेतु रहा है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद आदरणीय नरेश बंसल जी ने उक्त विषय में मुझसे कहा था। आप सभी अपना ध्यान रखें। कोविड नियमों का पालन करें।

शेयर करें !
posted on : May 7, 2021 6:23 pm
error: Content is protected !!