UTTARKASHI: पूर्व विधायक की ‘जनसेवा की मुहिम’, गांव-गांव पहुंचाई जा रही मदद

उत्तरकाशी: पूर्व विधायक वियजपाल सजवाण ने कोरोना काल में जनसेवा की मुहिम के अंतर्गत गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र में आवश्यक सामग्री वितरित कर रहे हैं। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर इस मुहिम के तहत गंगोत्री विधानसभा के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए मास्क, सैनिटाइजर, ऑक्सीमीटर और जरूरी दवाइयों के साथ ही आवश्यक सामग्री प्रत्येक गांव के लिये उत्तरकाशी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के हाथों रवाना किया।

पूर्व विधायक सजवाण की टीम विधानसभा के प्रत्येक गांव में कोरोना महामारी में डोर-टू-डोर सैनिटाइजर के साथ ही जरूरतमंदों को राशन और अन्य आवश्यक सामग्री भी वितरित की जाएगी। इसी क्रम में आज विधानसभा के पट्टी बरसाली और बाड़ाहाट क्षेत्रों के लिए सेवा टीमों को रवाना किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत कांग्रेस पूरे प्रदेश में लगातार जनसेवा में कार्य कर रही है।

उत्तरकाशी में भी पिछले 20 मई को रक्तदान और आज कोरोना से बचाव से संबंधित जरूरी सामग्री प्रत्येक गांव के लिये रवाना की है। उन्होंने कहा कि जनसेवा की ये मुहिम विधानसभा के प्रत्येक गांव तक जारी रहेगी। साथ ही जरूरत पड़ने पर अन्य कोई भी जरूरत की सामग्री उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होंने कहा कि जनसेवा की मुहिम के अंतर्गत कोरोना को हराने के लिए यह हमारा छोटा सा प्रयास है, जिससे लोगों की अधिक से अधिक मदद की जा सके।

शेयर करें !
posted on : May 27, 2021 8:41 pm
error: Content is protected !!