उत्तरकाशी: पुलिस का मिशन हौसला जारी, जरूरतमंदों को बांटी राशन किट

उत्तरकाशी: कोरोना महामारी में सीमान्त जनपद उत्तरकाशी पुलिस एसपी मणिकांत मिश्रा के दिशा निर्देशन में लगातार मिशन हौसला जारी रखे हुए हैं। पुलिस गांव-गांव में जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही है। डुंडा चैकी प्रभारी संजय शर्मा के नेतृत्व में पुलिस और एक कंस्ट्रक्शन कंपनी की टीम ने संयुक्त रूप से जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की।

पुलिस और कंस्ट्रक्शन कंपनी ने संयुक्त रूप से बरसाली पट्टी और धनारी पट्टी में जरुरतमन्द मजदूरों को सौंणी (डुन्डा) के पास खाद्य सामग्री का वितरण किया। कारोना महामारी के दौरान पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के दिशा निर्देशन में लगातार गरीब असहाय, बीमार और जरूरतमंद लोगों की पुलिस हर संभव मदद कर रही है।

साथ ही कोविड संक्रमण प्रति लोगों को जागरूक भी कर रही है। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लगातार समझाया जा रहा है। दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी स्लोगन की सार्थकता लोगों को बताई जा रही है।

शेयर करें !
posted on : May 27, 2021 8:25 pm
error: Content is protected !!