उत्तराखंड : दिव्यांगों को हर मंगलवार को लगेगी वैक्सीन, साथ लेजाएं UDID और आधार कार्ड

उत्तरकाशी : उत्तराखंड में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान जोरों पर है। इस अभियान के तहत सभी को मुफ्त कोरोना वैक्सीन लगाई जानी है। लेकिन, दिव्यांग जनों के लिए अब तक वैक्सीनेशन की अलग से कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। उत्तरकाशी समेत सभी जिलों में दिव्यांग जनों को विशेष अभियान चलाकर वैक्सीन लगाने के लिए न्यायालय दिव्यांगजन आयुक्त मेजर योगेंद्र यादव ने जिला अधिकारी और सीएमओ के लिए 20 मई को निर्देश जारी किए थे। बावजूद, तब से अब तक कोई व्यवस्था नहीं की गई थी।

दिव्यांगजन को वैक्सीनेशन सेंटर आने-जाने में होने वाली उनके घर अथवा मौहल्ले/वार्ड में ही वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए थे। हालांकि तब उन आदेशों पर भले अमल नहीं हुआ हो, लेकिन नए सीएमओ ने आते ही दिव्यांग जनों के टीकाकरण के आदेश जारी कर दिए हैं। 18 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांगजनों को उनके दिव्यांगता प्रमाण-पत्र/यूडीआईडी और आधार कार्ड के आधार पर कोविड-19 वैक्सीन लगवाई जाएगी।

आदेश के अनुसार सभी दिव्यांग जनों का सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को उनके नजदीक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर टीकाकरण किया जाएगा। उनको साथ में अपना अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र साथ में लेजाना होगा। अब देखना होगा की जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इस विशेष वैक्सीनेशन अभियान में कितना खरा उतर पाते हैं।

किसी भी तरह की समस्या होने की स्थिति में राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड के सदस्य सुरेन्द्र सिंह रावत के मोबाइल नंबर 8755290779 पर संपर्क कर सकतें हैं। विजय पब्लिक स्कूल तुनाल्का (दृष्टि दिव्यांग आवासीय विद्यालय) के प्रबंधक विरेंद्र दत्त जोशी के मोबाइल नंबर 7895677425 पर भी संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा दिव्या पुनर्वास केंद्र की प्रबंधक विजय लक्ष्मी जोशी के मोबाइल नंबर 8126298587 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

शेयर करें !
posted on : June 26, 2021 7:51 am
error: Content is protected !!