उत्तराखंड : कोरोना घोटाले के मास्टरमाइंड को BJP का संरक्षण, कांग्रेस ने सद्बुद्धि के लिए रखा उपवास

हरिद्वार : उत्तराखंड कांग्रेस ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और उत्तराखंड सह प्रभारी दीपिका पांडे सिंह के नेतृत्व में हरिद्वार के हरकी पैड़ी में प्रदेश सरकार का उपवास रखकर विरोध किया। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा ने कोरोना से आपदा में भी घोटाले का अवसर खोज कर निकाल लिया।

कांग्रेस के प्रदेश सचिव युवा नेता कवींद्र इष्टवाल ने भी उपवास में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने कोरोना काल में भी ऐसे घिनौने कृत्य को अंजाम दिया, जिसके लिए उत्तराखंड की नहीं बल्कि पूरे देश की जनता उनको माफ नहीं करेगी।

उन्होंने कहा के भाजपा की सद्बुद्धि के लिए गंगा मैया से प्रार्थना की है। जहां एक और कोरोना से लोग ऐसे ही अपनी जानें गंवा रहे थे। वहीं, दूसरी ओर हरिद्वार महाकुंभ में उत्तराखंड सरकार ने जानबूझकर लोगों की जान से खिलवाड़ किया। इस दौरान कई लोगों की मौतें भी हो गई, जिसके लिए सीधेतौर पर भाजपा सरकार जिम्मेदार है।

कवींद्र इष्टवाल ने कहा कि कोरोना घोटाले के मास्टरमाइंड को भी भाजपा से संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सोशल मीडिया में आरोपी कंपनी के पार्टनर की फोटो नजर आ रही हैं, उससे एक बात तो साफ है कि घोटाले में सीधे-सीधे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का भी संरक्षण है। यही कारण है कि सरकार कड़ी कार्यवाही से बचती नजर आ रही है।

शेयर करें !
posted on : June 25, 2021 9:00 pm
error: Content is protected !!