उत्तरकाशी: देवता ने मानी भक्तों की बात, कोरोना काल के बाद होगी भव्य पूजा

उत्तरकाशी: कोरोना काल के चलते भी गांव के लोग अपनी संस्कृति और आस्था के प्रति आज भी संवेदनशील और आस्थावान हैं। कोरोना गाइडलाइंस के साथ आज उत्तरकाशी जिले के बरसाली पट्टी के मांगलिसेरा में भगवान श्री नागराजा की पूजा को लेकर अहम बैठक आयोजित की गई।

मांगलीसेरा ग्रामसभा व बरसाली ग्रामसभा के संयुक्त प्रयासों से भगवान नागराजा की नई डोली व ढोल के निर्माण के बाद इनकी पूजा-अर्चना, सुजेत्रा, प्राण प्रतिष्ठा पूजा कार्यक्रम की तिथि निर्धारित की गई। सभी लोगों ने नागराजा से आशीर्वाद लिया। भगवान नागराजा से प्राण प्रतिष्ठा के साथ-साथ तीन दिवसीय पाठ करने का निर्देश प्राप्त हुआ।

बैठक में तय किया गया कि देश में कोरोना काल की स्थिति सामान्य होने पर पूजा का समय व तिथि निर्धारित की जाएगी व समस्त लोगों को सूचित किया जाएगा। आज की बैठक में लोकेंद्र सिंह बिष्ट, बरसाली के प्रधान प्रतिनिधि राजेन्द्र पाल बिष्ट, मांगलिसेरा के प्रधान प्रतिनिधि शमशेर सिंह बिष्ट, महिपाल सिंह बिष्ट, आदि लोग उपस्थित थे।

शेयर करें !
posted on : May 13, 2021 7:15 pm
error: Content is protected !!