उत्तराखंड ब्रेकिंग : कोरोना का कहर जारी, 7127 नए मामले, फिर ली 122 जानें

देहरादून: उत्तराखंड में दूसरी लहर बहुत जोरो से अपना पैर फैला रहा है। नित नए मामले सामने आते रहे है। जिसके कारण हालात बिगड़ते जा रहे है । हालत यह है कि उत्तराखण्ड में बृहस्पतिवार को राज्य में कोविड-19 से 122 मौतें हुई है। इसके साथ ही 7127 नए मामले आए हैं और राज्य में एक्टिव केसो की संख्या 78304 हो गई है। जबकि 5748 मरीजों ने कोरोना से अपनी जंग जीत ली है वही अभी 18920 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा में 210 , बागेश्वर में 71 , चमोली में 297 , चंपावत में 177 , देहरादून में 2094 , हरिद्वार में 1354 , नैनीताल में 587 , पौड़ी गढ़वाल में 361 ,पिथौरागढ़ में 156 ,रुद्रप्रयाग में 304 , टिहरी गढ़वाल में 508 , उधम सिंह नगर में 691 और उत्तरकाशी में 317 नए मामले सामने आए हैं।

शेयर करें !
posted on : May 13, 2021 7:01 pm
<
error: Content is protected !!