उत्तरकाशी : हाकम की एक और चिट्ठी आई सामने, फर्जी दस्तखत के दावे पर उठे सवाल

उत्तरकाशी : जिला पंचायत उत्तरकाशी लगातार चर्चाओं में चल रही है। डीएम की जांच को कमिश्नर ने लगभग खारिज कर दिया था। लेकिन सोशल मीडिया में लेकर के वायरल होने के बाद मामला एक फिर से चर्चा में है।

सोशल मीडिया में जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत की दो चिट्ठयां वायरल हुई थी, जिनको उन्होंने फर्जी बताया था। लेकिन, अब एक और चिट्ठी सामने आई है, जिसमें उनके फर्जी साइन करने के दावे पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

जखोल जिला पंचायत सीट से सदस्य हाकम सिंह रावत की पंचायत सचिव को लिखी चिट्ठी में उन्होंने कहा है कि उन्होंने जो शिकायत की है। उसे वापस लेते हैं और कहीं के खिलाफ कार्रवाई नहीं चाहे हैं। इस चिट्ठी में हु-ब-हू वही दस्तखत हैं, जिनको हाकम सिंह रावत फर्जी बता रहे हैं।

साथ ही एक चेक भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक चेक पर हाकम सिंह के हु-ब-हू साइन हैं और उनका नाम भी प्रिंटेड है। इससे लोग सोशल मीडिया में उनके दावों को फर्जी बता रहे हैं और जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण को बेदाग बता रहे हैं।

वहीं, इस मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण का कहना है कि उन पर जो भी आरोप लगे जांच में सभी निराधार साबित हो चुके हैं।

यह उनकी छवि को धूमिल करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा फर्जी साइन मामले को लेकर भी जांच होनी चाहिए सब कुछ साफ हो जाएगा कि साइन फर्जी है या फिर असली।

शेयर करें !
posted on : September 3, 2021 7:37 am
error: Content is protected !!