उत्तराखंड ब्रेकिंग : आज से होने वाला ITBP का प्रशिक्षण कैंसिल, कुछ दिनों बाद जारी हो सकती है नई तारीख

शेयर करें !
posted on : दिसंबर 25, 2023 11:34 am

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी में आईटीबीपी (ITBP) के मातली कैंप में लगने वाला भर्ती पूर्व प्रशिक्षण कैंप फिलहाल रद्द कर दिया गया है। हालांकि, यह नहीं बताया गया है कि कैंप क्यों निरस्त किया गया। लेकिन, यह बताया जा रहा है कि भर्ती से पहली लगने वाला यह प्रशिक्षण कैंप आईटीबीपी (ITBP) मुख्यालय से अगली तारीख आने के बाद लगाया जाएगा।

मातली कमाडेंट कार्यालय की ओर से 25 सितंबर से युवाओं को भर्ती के लिए ट्रेनिंग दी जानी थी, जिसे अब टाल दिया गया है। हालांकि, आधिकारिक रूप से आईटीबीपी (ITBP) के अधिकारियों की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

error: Content is protected !!