उत्तरकाशी : महाविद्यालय में नैक पीयर टीम का दो दिवसीय निरीक्षण संपन्न

बड़कोट : राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बडकोट में नैक पीयर टीम की दो दिवसीय निरीक्षण 19 और 20 अक्‍टूबर को अंतिम बैठक के साथ संपन्न हुआ। निरीक्षण के पहले दिन नैक पीयर टीम ने महाविद्यालय में  छात्र-छात्राओं,अध्यापकों एवं कार्यालय स्टाफ ने नैक पीयर टी म का जोरदार स्वागत किया स्वागत के बाद टीम ने महाविद्यालय के शौर्य दीवार पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इसके पश्चात महाविद्यालय की NCC  इकाई के कैडटों द्वारा टीम को गाड ऑफ ऑनर दिया गया। तत्पश्चात टीम IQAC कक्ष में गई जहां सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार ने प्राचार्य प्रेजेंटेशन रिपोर्ट प्रस्तुत की उसके बाद टीम ने दोनों संकायों (कला एवं विज्ञान) के प्रत्येक विभाग का क्रमशः भौतिक निरीक्षण किया।

विभागों के निरीक्षण के बाद टीम ने NSS, NCC रोवर्स/रेंजर्स इकाई का संपूर्ण निरीक्षण किया इसके पश्चात टीम द्वारा छात्र-छात्राओं, पूर्व छात्र परिषद, PTA के सदस्यों, IQAC के सदस्यों के साथ क्लोज डोर मीटिंग का आयोजन किया गया। इसके बाद महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

जिसमें उत्तराखंड रवांई का तांदी नृत्य, पांडव नृत्य एवं गढ़ जौनसार की संस्कृति आकर्षण का केंद्र रही। सांस्कृतिक संध्या के बाद टीम के द्वारा महाविद्यालय के प्राध्यापको और कर्मचारियों के साथ क्लोज डोर मीटिंग का आयोजन किया गया।

दूसरे दिन भी टीम सुबह ही महाविद्यालय में पहुंची। इस दौरान सबसे पहले टीम छात्र-छात्राओं प्राध्यापकों और कर्मचारियों के साथ ध्वजारोहण व राष्ट्रगान में शामिल हुई। उसके पश्चात टीम के सदस्यों के द्वारा महाविद्यालय में संचालित विभिन्न योजनाओं कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का निरीक्षण किया गया, साथ ही परीक्षा, ICT स्मार्ट कक्ष, स्वच्छता, ग्रीन केंपस, कीड़ा, कैरियर काउसंलिंग, एंटी ड्रग, कार्यालय एवं स्वास्थ्य तथा स्वच्छता संबंधी योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया गया।

साथ ही महाविद्यालय में निर्मित NSS वाटिका, बॉटनिकल गार्डन, आदि का भी निरीक्षण किया गया तत्पश्‍चात अंतिम बैठक के साथ ही दो दिवसीय नैक मूल्‍यांकन विजिट संपन्न हुई । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि नैक मूल्‍यांकन विजिट महाविद्यालय के 30 वर्ष के इतिहास में पहली बार है, जो महाविद्यालय के लिए विकास का मील का पत्‍थर साबित होगा।

नैक पीयर टीम में प्रोफेसर मंटू साहा वर्धमान विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल (अध्यक्ष), प्रोफेसर सुधीर कुमार जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली (सदस्य समन्वयक) और प्रोफेसर अशोक पांडुरंग महाजन प्रगति कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, महाराष्ट्र (सदस्य) आर.एस.असवाल (डारेक्टर प्रतिनिधि) के रूप में प्रतिभाग किया।

इस दौरान महाविद्यालय में डॉ. अंजु भट्ट, डॉ. रश्मि उनियाल,डॉ जगदीश रस्‍तोगी, संगीता रावत,  विनय शर्मा, डॉ. बीएल थपलियाल, दिनेश शाह, श्री डी. पी. गैरोला, डॉ. अर्चना कुकरेती, डॉ. अविनाश कुमार मिश्रा, डॉ. प्रवेश कुमार, डॉ. प्रमोद नेगी, कर्मचारी स्‍टॉफ में शार्दुल सिंह बिष्‍ट, राहुल राणा, शीतल चौहान, उपेन्‍द्र रावत, दीपक जयाडा, दीपेंद्र रावत, सुनील आर्य, यशपाल जयाडा, एपिन और दुर्गा लाल आदि मौजुद रहे ।

शेयर करें !
posted on : October 20, 2023 7:15 pm
error: Content is protected !!