उत्तरकाशी: नदी में उतारी JCB मशीनें, आखिर प्रशासन की नाक के नीचे कहां हो रहा खनन?

शेयर करें !
posted on : दिसंबर 21, 2023 7:26 pm

नौगांव/बड़कोट : खनन के लिए कई तरह के नियम बनाए गए हैं, जिन नियमों का पालन करना सभी स्टोन क्रशर संचालकों के लिए जरूरी है।

लेकिन, बड़कोट से लेकर नौगांव तक इन दिनों दिन-दहाड़े यमुना नदी को JCB मशीनों से छलनी किया जा रहा है। बड़ा सवाल यह है कि आखिर प्रशासन की नाक के नीचे दिन-दहाड़े कैसे JCB मशीनों से खनन किया जा रहा है।

सवाल यह है कि खनन करने वालों को ना कोई देखने वाला है और ना ही रोकने वाला। इससे प्रशासन के उन दावों पर सवाल खड़े होते हैं, जिसमें खनन को रोकने के दावे किए जाते हैं।

error: Content is protected !!