उत्तरकाशी: बादल फटने उफान पर पुरोला-हुडोली गधेरा

पुरोला: मानसून भले ही अभी ना पहुंचा हो, लेकिन मौसम ने अपना रंग अभी से दिखाना शुरू कर दिया है। उत्तरकाशी जिले के पुरोला क्षेत्र में बादल फटने के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। गनीमत यह है कि इसमें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

तहसीलदार पुरोला ने बताया कि अतिवृष्टि होने से पुरोला-हुडोली गधेरे का पानी बढ़ने के कारण पुरोला बाजार में वाहनों का आवागमन रोक दिया गया। जिस तरह से अभी से अतिवृष्टि होने लगी है, यह आने वाले दिनों के लिए एक चेतावनी है।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से सूखे नाले में तेज रफ्तार से पानी और मलबा आगे बढ़ रहा है। उसके रास्ते में जो भी आ रहा है, उसे अपने साथ बहाकर ले जा रहा है। लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए पहले ही फोनकर अन्य लोगों को सतर्क कर दिया था। वरना हादसा भी हो सकता था।

शेयर करें !
posted on : May 9, 2024 7:46 am
error: Content is protected !!