उत्तरकाशी : कॉलेज में नए छात्रों का स्वागत, प्राचार्य ने दी जरूरी जानकारियां

बड़कोट: राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में आज बीए/बीएससी प्रथम वर्ष में प्रवेशीय छात्रों का अभिविन्यास कार्यक्रम संपन्न किया गया। कार्यक्रम सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से शुरू हुआ। अभिविन्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री विनोद डोभाल, विशिष्ट अतिथि आनंद राणा, अति विशिष्ट अतिथि ज्वाला प्रसाद, स्वामी, सिद्धि प्रसाद भट्ट, आशीष पंवार, यशपाल पंवार,  निर्देश चौहान, श्रीपाल जयाड़ा, खेमराज, जगबीर जयाड़ा, अरुणकांत,  सरदार सिंह जयाड़ा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार ने की तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ. डी.पी गैरोला ने किया।

डॉ. अंजू भट्ट एसोसिएट प्रोफेसर अंग्रेजी ने, नवीन प्रवेशीय छात्रों को महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों की विस्तार में जानकारी दी गई, जिसमें एनसीसी, एनएसएस, रोवर-रेंजर, एंटी ड्रग्स सेल, महिला प्रकोष्ठ, आदि की जानकारी दी। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. जगदीश चन्द्र रस्तोगी ने परीक्षा, इको क्लब एवं छात्रवृत्ति की जानकारी से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। कार्यक्रम में स्नातक प्रथम वर्ष की छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

प्राचार्य ने अपने संबोधन में बाहर से आए अतिथियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए स्नातक प्रथम वर्ष की छात्र-छात्राओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. बी.एल. थपलियाल, डॉ. संगीता रावत, डॉ. दिनेश शाह, डॉ. प्रमोद नेगी, डॉ. प्रवेश कुमार, शार्दुल सिंह बिष्ट, यशपाल सिंह, दीपक सिंह, दीपेंद्र रावत, सुनील आर्य, एपिन जयाड़ा, दुर्गा लाल उपेंद्र रावत आदि उपस्थित रहे।

शेयर करें !
posted on : August 28, 2023 6:40 pm
error: Content is protected !!