प्रदीप राय ने संभाली उत्तरकाशी SP की कुर्सी, सुलझे अधिकारियोें होती है गिनती

उत्तरकाशी : उत्तरकाशी के नए SP IPS प्रदीय राय ने अपनी कुर्सी संभाल ली है। बता दें कि बीते दिन 13 IPS समेत 28 अधिकारियों के तबादले किए गए थे, जिसमे उत्तरकाशी के SP रहे मणिकांत मिश्रा को SDRF देहरादून भेजा गया तो, हरिद्वार में SP ट्रैफिक की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रदीप राय को उत्तरकाशी का नया SP बनाया गया है।

प्रदीप राय इससे पहले अहम जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। उन्होंने हरिद्वार में SP ट्रैफिक और SP क्राइम कुंभ की जिम्मेदारी भी निभाई। प्रदीप राय दिसंबर 2006 में उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में CO सिटी पद पर तैनात रहे। 2007 में उत्तरकाशी पोस्टिंग मिली। 2008 में हरिद्वार जिले के मंगलौर के सर्किल ऑफिसर रहे।

इसके बाद प्रदीप राय उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर और रुद्रपुर में CO सिटी रहे। इसके बाद प्रदीप राय पुलिस मुख्यालय में तैनात रहे। यहीं से वो देहरादून में SP ट्रैफिक रहे और उसके बाद देहरादून SP सिटी रहे।

राय ने 2005 में उत्तराखंड पुलिस ज्वाइन की थी। प्रदीप राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के वाराणसी मंडल के गाजीपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने गोरखपुर से BSC की। इलाहाबाद से LLB और LLM किया है। पढ़ाई पूरी करने के बाद पुलिस की नौकरी से पहले सेबी के लॉ अफसर रहे।

शेयर करें !
posted on : December 18, 2021 1:55 pm
error: Content is protected !!