उत्तराखंड: पौंटी गांव में रामलीला का भव्य आयोजन, धनुष खंडन का दृश्य देख रोमांचित हुए लोग

बड़कोट: नौगांव विकासखंड के पौन्टी इन दिनों रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। गांव में उत्सव जैस माहौल है। रामलीला के चौथे दिन सीता स्वयंवर में धनुष खंडन मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। इस दौरान विभिन्न देशों के राजा बने पात्रों ने अपने अभिनय से दर्शकों को खूब गुदगुदाया। रामलीला मंचन देखने के लिए ग्रामीणों के साथ ही अन्य गांवों के लोग भी पहुंच रहे हैं।

रामलीला को भव्य बनाने के लिए रामलीला परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। मंचन के दौरान सभी कलाकारों ने अपने बेहतरीन अभिनय व संवाद से दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी। कलाकारों ने लीला मंचन को शुरू करते हुए दिखाया कि लीला मंचन के प्रथम दृश्य में सीता के स्वयंवर में राजा जनक के आमंत्रण पर देश देशांतर के राजाओं का आगमन होता है।

राज जनक स्वयंवर सभा में रखे शिवधनुष का पूजन करते हैं और बंदीजन सभा में राजा जनक का प्रण सबको सुनाते हैं कि जो भी इस धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाने में सफल होगा, उसीके साथ जनकनन्दिनी का विवाह होगा। धनुषयज्ञ के आयोजन का समाचार सुनकर स्वयंवर सभा में लंकापति रावण पहुंचता है। उधर, राजा बलि के पुत्र बाणासुर को आकाशवाणी से रावण के स्वयंवर सभा में पहुंचने का समाचार मिला। वह आकर रावण से संवाद करता है। रावण और वाणासुर के ओजस्वी संवादों को सुनकर दर्शक रोमांचित हो उठे।

आचार्य हरीश डिमरी ने कहा कि पौन्टी में हर साल धूमधाम से रामलीला का आयोजन किया जाता है। इस दौरान रामलीला कमेटी संचालक संजय चौहान, मनोज भण्डारी, प्रदीप भण्डारी, वसुदेव रावत, अखिलेश भण्डारी, अंकित भण्डारी, सुमित चौहान, देवाशीष भंडारी, ममलेश डिमरी, शिवराज रावत, मोहित पंवार, अंशुल भण्डारी, हारमोनियम मास्टर जमुना प्रसाद तिवारी, सुनिल बैसारी और मुकेश बेसारी, गौरव रावत, विशाल भूषण, रजत भण्डारी, सौरव रावण और हैप्पी भण्डारी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

शेयर करें !
posted on : June 9, 2023 6:29 pm
error: Content is protected !!