बड़कोट : खरादी में चल रही हैं ओपन यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं, प्राचार्य Dr. AK TIWARI ने किया निरीक्षण

बड़कोट: राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट स्थित उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी में पंजीकृत केंद्र की ग्रीष्मकालीन सत्र की परीक्षाएं खरादी स्थित परीक्षा केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज में संचालित की जा रही हैं। कोरोना के चलते केवल बीए तृतीय और बीएससी तृतीय वर्ष की ही परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : इतने राज्यों में चलने लगेंगी रोडवेज बसें, इस दिन से हो सकता है संचालन!

राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट के प्राचार्य डॉ. एके तिवारी ने परीक्षा केंद्र में पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि खरादी स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में परीक्षाएं बेहतर ढंग से संचालित की जा रही हैं। परीक्षाओं के दौरान बैठक व्यवस्था से लेकर सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जा रहा है।

हमारी मदद करें…https://pages.razorpay.com/pl_FhWpp1G0QHKpk1/view

BIG NEWS : एक ही गांव के 91 लोग कोरोना पाॅजिटिव, मचा हड़कंप!

डाॅ. तिवारी ने कक्ष निरीक्षकों को सख्त हिदायत दी कि परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। परीक्षाएं सुचिता से और नोवल कोरोना वायरस की परिस्थितियों के अनुकूल नियमों के तहत आयोजित कराना हमारा दायित्व है। उन्होंने केंद्र अधीक्षक और परीक्षा नियंत्रक आशीष रमोला और सहदेव बिष्ट, संगीत बिजलवान से गहन मंत्रणा की।

उत्तराखंड से बड़ी खबर : 45 हजार के पार कोरोना केस, 555 के लोगों की मौत

उन्होंने आदेश किए कि परीक्षा को सही ढंग से संचालित कराने के लिए अगर कड़ा फैसला भी लेना होगा तो उससे गुरेज ना करें। उन्होंने सभी कक्ष निरीक्षकों से भी बारी-बारी बातचीत की और उन्हें इनविजीलेशन की मूल प्रस्तावना से परिचय कराया। उन्होंने केंद्र के प्राचार्य आशीष रमोला की जमकर तारीफ की और उनके प्रयासों को बेहतर बताया। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय बड़कोट के परीक्षा नियंत्रक डॉ. डीएस मेहरा भी मौजूद रहे।

शेयर करें !
posted on : September 26, 2020 9:49 am
error: Content is protected !!